पीएम मोदी ने केरल से PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, नई ट्रेन सेवाओं को भी दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने केरल से PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, नई ट्रेन सेवाओं को भी दिखाई हरी झंडी
X




तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गरीब और रेहड़ी-पटरी वालों को बड़ी सौगात देते हुए PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने केरल से कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।

तिरुवनंतपुरम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और त्रिशूर–गुरुवायूर पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया। इन रेल सेवाओं का उद्देश्य केरल की कनेक्टिविटी को तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से और मजबूत करना है।

UPI से लिंक होगा PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड

प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड UPI से लिंक किया जा सकता है। यह एक UPI-लिंक्ड, ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा है, जिसे देशभर के स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी-पटरी और फुटपाथ पर कारोबार करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केरल से शुरू की गई यह पहल देशभर के गरीबों के जीवन में बदलाव लाएगी और समावेशी विकास व वित्तीय सशक्तिकरण के सरकार के संकल्प को और मजबूत करेगी।


Next Story