अब मोबाइल पर दिखेगा कॉलर का नाम धोखाधड़ी रोकने के लिए TRAI और DoT का बड़ा कदम

नई दिल्ली। अब अगर किसी अनजान नंबर से कॉल आएगी, तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर कॉलर का **नाम और नंबर दोनों** नजर आएंगे। यह सुविधा बिना किसी थर्ड पार्टी एप (जैसे Truecaller) के अपने आप सक्रिय रहेगी।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया और दूरसंचार विभाग ने मोबाइल कॉल से जुड़ी धोखाधड़ी और फिशिंग कॉल्स** को रोकने के लिए यह फैसला लिया है।
कॉल आने पर जो नाम दिखेगा, वह वही होगा जो व्यक्ति ने **मोबाइल कनेक्शन लेते समय अपने पहचान पत्र (ID Proof)** में दिया था।
यह सेवा डिफॉल्ट रूप से शुरू होगी, लेकिन अगर कोई यूजर इसे नहीं चाहता, तो वह **डिएक्टिवेट** करा सकेगा।
ट्रायल में सफल रहा प्रयोग
इस सिस्टम का **ट्रायल पिछले साल मुंबई और हरियाणा सर्किल** में किया गया था। ट्रायल के नतीजे सकारात्मक आने के बाद अब इसे देशभर में लागू करने की तैयारी है।
**फायदा क्या होगा**
* अनजान नंबर से कॉल आने पर कॉलर की पहचान तुरंत हो सकेगी।
* फर्जी कॉल्स, ठगी और स्पैम कॉल्स में कमी आने की उम्मीद।
* यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता में बढ़ोतरी।
कब से लागू होगी सुविधा?
टेलीकॉम कंपनियां इसके तकनीकी इंतजाम पूरे कर रही हैं। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में यह सुविधा चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू कर दी जाएगी।
