फास्टैग नहीं लगाया तो कैश में देना होगा दोगुना टोल, UPI से चुकाने पर लगेगा 1.25 गुना

X
By - भारत हलचल |5 Oct 2025 1:01 AM IST
नया नियम 15 नवंबर से पूरे देश में लागू होगा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल प्लाज़ा पर कैश लेन घटाने और ट्रैफिक जाम कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब जिन वाहनों पर FASTag नहीं लगा होगा, उन्हें कैश में टोल चुकाने पर डबल चार्ज देना पड़ेगा।
हालांकि, यात्रियों को राहत देने के लिए डिजिटल पेमेंट विकल्प रखा गया है। यदि कोई वाहन चालक UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या अन्य डिजिटल माध्यम से टोल टैक्स का भुगतान करता है तो उसे सिर्फ 1.25 गुना टोल फीस ही देनी होगी।
यह नियम 15 नवंबर 2025 से पूरे देश में लागू होगा।
NHAI अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से FASTag का इस्तेमाल बढ़ेगा, नकद भुगतान घटेगा और टोल प्लाज़ा पर लगने वाला जाम भी काफी हद तक खत्म होगा।
Next Story
