प्रेम जाल,: 10 सेकंड न्यूड वीडियो के बदले एक हजार की वसूलीयुवक से लाखों की ठगी और धोखे से शादी का आरोप

10 सेकंड न्यूड वीडियो के बदले एक हजार की वसूलीयुवक से लाखों की ठगी और धोखे से शादी का आरोप
X

देवरिया। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया के जरिए एक युवती द्वारा युवक को प्रेम और भरोसे के जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और अब न्याय की गुहार लेकर पुलिस के पास पहुंचा है।

पीड़ित युवक के अनुसार, युवती ने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उससे संपर्क किया। बातचीत के दौरान युवती ने आपत्तिजनक वीडियो कॉल और निजी वीडियो दिखाकर उससे रोजाना पैसे वसूलने शुरू किए। शुरुआत में यह रकम प्रतिदिन एक हजार रुपये थी, जो धीरे धीरे बढ़ती गई। युवक का दावा है कि इस तरह उससे करीब पांच लाख रुपये ले लिए गए।

आरोप है कि बाद में युवती ने युवक के निजी स्क्रीनशॉट लेकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और दबाव बनाकर उससे शादी भी कर ली। शादी के बाद करीब तीन महीने तक वह युवक के साथ रही। इसके बाद वह युवक की मां की सोने की चेन लेकर अचानक फरार हो गई।

पीड़ित युवक भरत कुमार, जो आंध्र प्रदेश के बेल्लारी जिले के चेर्लोपल्ली थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरम गांव का निवासी है और कर्नाटक में निजी कंपनी में काम करता है, ने बताया कि साल 2021 में युवती का पहला मैसेज सोशल मीडिया के जरिए आया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और नजदीकियां हो गईं।युवती के बुलाने पर युवक 2022 में लखनऊ और फिर गोरखपुर गया, जहां दोनों कुछ समय तक साथ रहे। इसके बाद मार्च 2025 में युवती आंध्र प्रदेश पहुंची, जहां मंदिर में शादी की गई और फिर कोर्ट मैरिज भी हुई। इस दौरान युवक के खाते से लगातार पैसे युवती के खाते में ट्रांसफर होते रहे।ठगी का अहसास होने के बाद युवक युवती की तलाश में देवरिया पहुंचा, जहां आरोप है कि युवती और उसके परिजनों ने उसे धमकाया और मारपीट की चेतावनी दी। इसके बाद युवक थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित युवक के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story