12 वर्षीय छात्र की पहली सुबह बनी आखिरी, साइलेंट अटैक ने ली जान

12 वर्षीय छात्र की पहली सुबह बनी आखिरी,  साइलेंट अटैक ने ली जान
X

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां यहां गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने के पहले ही दिन एक छात्र की मौत हो गई। मामला देवा कोतवाली क्षेत्र के घेरी बिशुनपुर गांव का है, जहां सेंट एंथोनी स्कूल में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र अखिल प्रताप सिंह की स्कूल गेट पर ही तबीयत बिगड़ गई और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।

पिता के साथ स्कूल आया था अखिल

जानकारी के मुताबिक, अखिल प्रताप सिंह अपने पिता जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ कार से स्कूल आया था। स्कूल गेट पर पहुंचते ही वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पास के अवध चिल्ड्रेन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई और उसे लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Next Story