सीबीआई ने किया बड़ा भर्ती घोटाले का खुलासा: मजदूर, दाई, कुली की नौकरी के लिए ली गई 15 से 25 लाख रिश्वत' कर्नाटक में
X
नई दिल्ली। कर्नाटक के बेलगाम छावनी बोर्ड (बीसीबी) में मजदूर, दाई, कुली और चौकीदार की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने 15-25 लाख रुपये की रिश्वत दी है। सीबीआई ने भर्ती घोटाले के सिलसिले में दर्ज अपनी प्राथमिकी में यह जानकारी दी।
एजेंसी ने शुक्रवार को सार्वजनिक की गई अपनी प्राथमिकी में बोर्ड के पांच अधिकारियों और रिश्वत देने वाले 14 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआइ ने पिछले साल बोर्ड के एक सदस्य की शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच शुरू की थी, जिसमें 2022-23 में की गई भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था।
Next Story