सातों विधानसभा क्षेत्रों में परिगणना प्रपत्र वितरण और संग्रहण में जुटे 1936 बीएलओ

उदयपुर, । जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत परिगणना प्रपत्र वितरण और डिजिटाइजेशन को सफल बनाने के लिए 1936 बूथ लेवल अधिकारी पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ जुटे हैं। बीएलओ घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र वितरण और संग्रहण कर रहे हैं। ईआरओ व एईआरओ फील्ड निरीक्षण, मॉनीटरिंग और बैठकें कर भारत निर्वाचन आयोग के इस अभियान को धरातल पर साकार कर रहे हैं। राजकीय महाविद्यालयों और अन्य संस्थानों में भी प्रशिक्षण देकर अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को राजकीय महाविद्यालय, मावली में कर्मचारियों को स्वयं का इन्युमेरेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने के संबंध में जानकारी दी गई।
राजकीय महाविद्यालय, झाडोल और जे. आर. शर्मा महाविद्यालय, फलासिया में भी कर्मचारियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वहीं, सभी ईआरओ और एईआरओ ने फील्ड में निरीक्षण किया।
ऐसे भर सकते हैं ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र-
एसआईआर के अन्तर्गत गणना प्रपत्र ऑनलाइन जमा करवाना बहुत आसान है। यह प्रक्रिया चार-पांच मिनट में पूरी की जा सकती है। भारत निर्वाचन आयोग के ीजजचेरूध्ध्अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं-वर्तमान ईपीआईसी नंबर यानी 2025 का वोटर कार्ड नंबर, ई-साइन प्रमाणीकरण के लिए आधार नंबर और ओटीपी सत्यापन के लिए आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर। फोन से क्लिक की हुई 2 एमबी से कम साइज की हाल की फोटो और लास्ट एसआईआर 2002 की वोटर कार्ड डिटेल्स जैसे स्वयं, माता-पिता या दादा-दादी के पिछले एसआईआर 2002 की सूची के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र नाम, भाग संख्या और क्रम संख्या की जानकारी भरनी है। लास्ट एसआईआर में अपने नाम को पोर्टल पर सर्च योअर नेम इन लास्ट एसआईआर से 2002 की पीडीएफ डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यदि आधार और वोटर कार्ड में नाम मेल नहीं खाते हैं, तो बीएलओ से ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा।
