24 किन्नरों ने सामूहिक रूप सेपी लिया जहरीला पदार्थ

इंदौर . शहर के नंदलालपुरा इलाके में बुधवार शाम 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से जहरीला पदार्थ पी लिया। सभी को तुरंत एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी में यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा सामने आया है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पंडरीनाथ थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में किन्नरों के संदिग्ध पदार्थ पीने की सूचना मिली थी। जांच में फिनायल पीने की बात सामने आई है, हालांकि पदार्थ की अंतिम पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सभी प्रभावितों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं।
एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि शाम के समय किन्नर समाज के डेरे में हंगामे की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान कुछ किन्नरों ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति सामान्य होने पर बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले नंदलालपुरा क्षेत्र की एक किन्नर ने दो मीडियाकर्मियों पर रेप का मामला दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार, 30 मई 2025 को डेरे के गुरु के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद 12 जून को आरोपी पंकज जैन और उसका साथी अक्षय डेरे पर पहुंचे। किन्नर का आरोप है कि पंकज ने जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला और इनकार करने पर समाज को बदनाम करने और एनकाउंटर कराने की धमकी दी थी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
