बुलढाणा में ट्रक और mp की बस में टक्कर से 3 लोगों की मौत; 20 घायल

X
By - राजकुमार माली |15 April 2025 10:44 AM IST
महराष्ट्र के बुलढाणा में खामगांव-नादुरा रोड पर Mp की एक बस ओर ट्रक टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और बस दोनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। हादसे में 3 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। वहीं, बस में सवार 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घाटलों को अकोला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Tags
Next Story
