डिप्टी CM के काफिले पर गोबर फेंका: बिहार में दोपहर 1 बजे तक 32.31 प्रतिशत वोटिंग ,सीपीएम प्रत्याशी सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला

बिहार में दोपहर 1 बजे तक 32.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दोपहर 1 बजे तक बिहार के गोपालगंज और लखीसराय में सबसे अधिक वोटिंग जबकि, दरभंगा और पटना में सबसे कम वोटिंग हुई है।
लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर गोबर फेंका गया। गुस्साए डिप्टी सीएम ने कहा, इस सब की छाती पर बुलडोजर चलेगा। मां भारती का सपूत जीत रहा, तो इन्हे तकलीफ हो रही है।
सारण जिला के माझी विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर गांव स्थित बूथ संख्या 41 42 43 44 पर मांझी विधानसभा क्षेत्र के मार्क्सवादीं कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्यशी एवं निवर्तमान विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट किया और उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर डीएसपी साहित अन्य पुलिस मौके पर पहुंचे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर सारण के पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष भी पहुंचे हुए हैं। इस मामले में दाउदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।
