जुड़वा बच्चे: 4 पैर, 2 सिर; पेट से जुड़े बच्चे का जन्म, लोग देखकर हुए हैरान

4 पैर, 2 सिर; पेट से जुड़े बच्चे का जन्म, लोग देखकर हुए हैरान
X

, शहडोल: शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है। आश्चर्यजनक रूप से दोनों ही बच्चों का शरीर आपस में जुड़ा हुआ है। रविवार की शाम सात बजे बच्चों का जन्म हुआ और इसके बाद से ही वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं। अनूपपुर जिले के कोतमा में रहने वाले रवि जोगी बच्चों के पिता और वर्षा (25) उनकी माता हैं।

पैदा हुए जुड़वा बच्चे पेट में आपस में जुड़े हुए हैं, इनके चार पैर, चार हाथ, दो सिर सभी अंग हैं, जबकी पेट से आपस में जुड़े हुए हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डा. निशांत प्रभाकर ने बताया कि बच्चों के जन्म लेने के उपरांत से ही उन्हें सीएमसी में भर्ती किया गया है, जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है। इधर बच्चों को रीवा या जबलपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है।

Next Story