42 की उम्र में मम्मी बनीं कैटरीना कैफ

X
By - मदन लाल वैष्णव |7 Nov 2025 12:11 PM IST
नई दिल्ली । कैटरीना कैफ -विक्की कौशल शादी के 4 साल बाद पेरेंट्स बन गए हैं. कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कैटरीना कैफ ने बेटे को जन्म दिया है. कैटरीना-विक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस संग ये गुड न्यूज शेयर की. उन्होंने आज 7 नवंबर को अपने बेटे का स्वागत किया।
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हमारा प्यारा सा खुशियों का पिटारा आ चुके हैं. इट्स बेबी बॉय. 7 नवंबर.’ उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘ब्लैस्ड’. कपल के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों की बधाइयों की बाढ़ आ गई है. मनीष पॉल, गुनीत मोंगा सहित कपल के चाहने वालों ने उनपर जमकर प्यार लुटाया है।
Next Story
