मक्का-मदीना हाईवे बस हादसे में 45 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत, शव वहीं दफन होंगे

मक्का-मदीना हाईवे बस हादसे में 45 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत, शव वहीं दफन होंगे
X


सऊदी अरब के मक्का-मदीना हाईवे पर रविवार देर रात हुए दर्दनाक बस हादसे में 45 भारतीय नागरिकों की जान चली गई। ये सभी उमरा (इस्लामी तीर्थयात्रा) के लिए सऊदी गए थे। तेलंगाना मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि मारे गए तीर्थयात्रियों को उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार सऊदी अरब में ही दफनाया जाएगा। प्रत्येक पीड़ित परिवार से दो लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने सऊदी भेजे जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीर्थयात्रियों को हज या उमरा यात्रा शुरू करने से पहले एक डिक्लेरेशन फॉर्म पर साइन करना पड़ता है, जिसमें लिखा होता है कि यदि सऊदी अरब में उनकी मौत होती है, तो शव वहीं दफनाया जाएगा। भारत सरकार के अनुसार, अगर किसी गैर-तीर्थयात्री भारतीय की सऊदी में मौत होती है, तो कानूनी उत्तराधिकारी की इच्छा अनुसार शव भारत लाया जा सकता है या सऊदी में ही दफनाया जा सकता है।

हादसा मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर मुहरास के पास भारतीय समयानुसार रविवार रात 1:30 बजे हुआ। मक्का से मदीना जा रही बस किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार फ्यूल टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में अधिकांश मृतक हैदराबाद के रहने वाले थे। मृतकों में 18 महिलाएं, 17 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं। हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति, मोहम्मद अब्दुल शोएब (24), जिंदा बचा है।

बस हादसे के बाद बस पूरी तरह जल गई थी। मृतकों में से 18 एक ही परिवार के थे, जिसमें 9 बच्चे और 9 बड़े शामिल थे। यह परिवार हैदराबाद का रहने वाला था और 22 नवंबर को भारत लौटने वाला था।


Next Story