51 फीट ऊंची रामभक्त हनुमान जी की प्रतिमा खींच रही है सबका ध्यान
X
बेरमो। कोयलांचल के चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र के तेलो महतो मार्केट के समीप दुर्गा मंदिर परिसर में इन दिनों लोगों का जमावड़ा लग रहा है। दरअसल, यहां क्षेत्र की सबसे ऊंची हनुमान जी की भव्य प्रतिमा बनाई जा रही है।
पीतल के रंग की चमक लिए 51 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा, हाथ में पकड़े 30 फीट का विशाल गदा, हथेली पर लिखा राम, हकीकत सी झलक वाली थ्रीडी आंखें और इसमें की गई कारीगरों की शानदार कलाकृति, यहां जो भी आता है, उसे यह दृश्य काफी देर तक टकटकी लगाए रखने को मजबूर कर देता है।
Next Story