सूरत में 6 मंजिला भवन गिरा,15 से ज्यादा घायल:कई लोगों को मलबे में दबे होने की आशंका

सूरत में 6 मंजिला  भवन गिरा,15 से ज्यादा घायल:कई  लोगों को मलबे में दबे होने की आशंका
X

गुजरात के सूरत में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। सचिन पाली इलाके में लगातार बारिश से 6 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। शुरुआती दौर में 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कुछ लोगों के मलबे में होने की आशंका है। सूरत में जो बिल्डिंग गिरी है। उस काफी पुरानी व जर्जर बताई जा रही है।


इमारत के गिरने का मुख्य कारण भारी बारिश बताया गया। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और रेस्क्यू दल मलबा हटाने में जुटा हुआ है।सूरत के सचिन पाली इलाके में जो बिल्डिंग गिरी है, उसमें 15 से 20 लोग ही रहते थे। इमारत काफी जर्जर हो गई थी, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने उसे जर्जर घोषित कर उसे डिस्पोज्ड नहीं कराया। जिस कारण यह हादसा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरत में ऐसी तमाम बिल्डिंग हैं, जो अपनी औषत आयु पूरी कर चुकी हैं, इसके बावजूद लोग उनमें रहते हैं।

Tags

Next Story