कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर फिर गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली ज़िम्मेदारी

सरे (कनाडा)।
भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा के नाम से जुड़े *"कप्स कैफे"* पर गुरुवार सुबह फिर से गोलीबारी हुई। घटना सरे शहर के 85 एवेन्यू और स्कॉट रोड के पास हुई, जहां करीब **छह राउंड फायरिंग की गई।यह हमला पिछली गोलीबारी के महज कुछ सप्ताह बाद** हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत और बढ़ गई है।
* स्थानीय निवासी बॉब सिंह ने बताया, “सुबह पाँच से छह गोलियों की आवाज़ आई। पुलिस तुरंत पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया।
* एक अन्य निवासी मिशेल गोचर ने कहा, “हमारी नींद गोलियों की आवाज़ से खुली। ये पटाखे नहीं, बल्कि असली गोलियाँ थीं। कुछ दिन पहले भी ऐसी आवाजें सुनाई दी थीं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली ज़िम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी **लॉरेंस बिश्नोई गैंग** ने ली है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले खालिस्तान समर्थक आतंकियों* द्वारा भी कैफे पर हमला किया गया था।
बढ़ती हिंसा से चिंता
कैनेडियन पुलिस और खुफिया एजेंसियाँ इस मामले को **आंतरिक गैंग वॉर** और **भारत-कनाडा के तनावपूर्ण संबंधों** के संदर्भ में भी देख रही हैं।
प्रशासन सतर्क
स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास के **CCTV फुटेज** खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि कैफे से जुड़े लोगों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त प्रबंध किए जा रहे हैं।
