किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तह 60 की मौत, 200 से ज्यादा लापता

किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तह 60 की मौत, 200 से ज्यादा लापता
X



जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोटी गांव में गुरुवार को बादल फटने से बाढ़ का सैलाब तबाही के रूप में आया। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस प्राकृतिक आपदा में 60 लोगों की मौत और 100 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है। अभी 200 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन और राहत दल बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या मेंं इजाफा हो सकता है। अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए, जिनको निकालना बाकी है। स्थानीय ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने 10 शव चिनाब नदी में बहते देखे हैं। उनको निकालने का प्रयास जारी है।

Next Story