80 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए एक्साइज अफसर, डिप्टी कमिश्नर समेत 3 गिरफ्तारी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर समेत तीन कर्मचारियों को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने बार लाइसेंस जारी करने के बदले 80 लाख रुपये की भारी रिश्वत की मांग की थी।

बार लाइसेंस के बदले मांगी थी 80 लाख रुपये की रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीनारायण नामक व्यक्ति ने C7 (बार) लाइसेंस के लिए एक्साइज विभाग में आवेदन किया था। आरोप है कि इस लाइसेंस को मंजूरी देने के बदले आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश नायक और सुपरिंटेंडेंट के.एम. तम्मअण्णा ने 80 लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

Next Story