883 करोड़ रुपए से सीतामढ़ी में अयोध्या की तर्ज परबनेगा मां सीता का मंदिर

883 करोड़ रुपए से  सीतामढ़ी में अयोध्या की तर्ज परबनेगा मां सीता का  मंदिर
X

बिहार सरकार ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सीतामढ़ी जिले के पवित्र स्थल पुनौराधाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की योजना को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण पुनौराधाम के सर्वांगीण विकास की यह महायोजना रही.

Tags

Next Story