कटिहार अस्पताल में दो पत्नियों के दावे पर हंगामा

कटिहार। सदर अस्पताल में आज एक पति को लेकर दो बहनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इलाज के लिए आए मरीज भी इस नजारे को देखकर हैरान रह गए।
मामला आजमनगर के रहने वाले मो. रियाज से जुड़ा है। बड़ी बहन शहजादी खातून ने आरोप लगाया कि उनकी शादी 7 साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से मो. रियाज से हुई थी। शादी में उन्होंने 3.21 लाख रुपये, जेवरात और बाइक दी थी।लेकिन बड़ी बहन की शिकायत के अनुसार, 6 दिसंबर को छोटी बहन शबनम खातून ने मो. रियाज को बहला-फुसलाकर उससे शादी कर ली। इस मामले में दोनों बहनों और उनके परिवारों में जमकर विवाद हुआ।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप किया। छोटी बहन शबनम को बरामद कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, तभी दोनों बहनों के बीच जोरदार बहस और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पुलिस और अस्पताल कर्मियों ने समय रहते स्थिति को नियंत्रण में लिया।शबनम खातून ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हुआ। उन्होंने कहा कि मो. रियाज ने दोनों बहनों की जिंदगी बर्बाद कर दी और अब उसे किसी को रखना नहीं है।दो बेटियों की मां अमीना खातून ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी मो. रियाज से हुई थी, लेकिन उसने छोटी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।
