सेना कैंप में आग से हड़कंप, राहत एवं बचाव कार्य जारी

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में ज्योर्तिमठ-औली मार्ग पर स्थित सेना के एक कैंप में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते इसकी लपटों ने एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
हादसे का मुख्य विवरण-
आग की वजह: बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी, वहां सेना का एक बड़ा प्लास्टिक स्टोर था। पास के खेतों में सूखी घास मौजूद थी और तेज हवाओं के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया।
राहत और बचाव कार्य: आग की सूचना मिलते ही सेना के जवान और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुँच गईं। विकराल लपटों और धुएं के कारण बचाव दल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
वर्तमान स्थिति: घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अब आग पर धीरे-धीरे काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन स्टोर में रखे सामान को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
