बांग्लादेश में पेट्रोल डालकर जलाए गए हिंदू व्यापारी की मौत

X
By - राजकुमार माली |3 Jan 2026 11:44 PM IST
ढाका। बांग्लादेश में चाकू से हमले के बाद पेट्रोल डालकर जलाए गए हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास की तीन दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शनिवार सुबह ढाका स्थित नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट में मौत हो गई। गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में 40 वर्षीय बजेंद्र बिस्वास को मेमनसिंह जिले के भालुका उपजिला में एक सहकर्मी ने गोली मार दी।
पिछले साल 24 दिसंबर को 29 साल के अमृत मंडल को हुसैनडांगा इलाके में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। 18 दिसंबर को मेमनसिंह के भालुका उपजिला में 25 साल के दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। भीड़ ने उन्हें मारने के बाद उनके शव को एक पेड़ से लटकाकर आग लगा दी थी।
Next Story
