बिहार में तीसरी मुठभेड़: नाव से आ रही थी भारी मात्रा में विदेशी शराब, मुठभेड़ में कुख्यात तस्कर घायल

नाव से आ रही थी भारी मात्रा में विदेशी शराब, मुठभेड़ में कुख्यात तस्कर घायल
X

सारण

बिहार में अपराधियों पर पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है। बीती रात मांझी थाना क्षेत्र में शराब तस्करों और पुलिस के बीच हुई तीसरी मुठभेड़ में एक कुख्यात शराब तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। घटना बलिया मोड़ के पास नदी किनारे दियरा इलाके की है, जहां देर रात पुलिस की टीम ने तस्करों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अजय राय उर्फ राजू राय को लगी। वह कटहरीबाग निवासी हीरालाल राय का पुत्र है।

अजय राय के बाएं पैर के घुटने में गोली लगी है और उसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि मांझी मार्ग से नाव के जरिए उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की थी, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई।


Next Story