नकली सोने के झांसे में आए शख्स से 25 लाख की ठगी, मुंबई पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा

नकली सोने के झांसे में आए शख्स से 25 लाख की ठगी, मुंबई पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा
X

मुंबई |मुंबई में रविवार को ठगों के एक गिरोह ने कथित तौर पर मुंबई के एक आदमी से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। मामले की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी राजस्थान के जालोर जिले के रहने वाले हैं।

पीड़ित दिनेश मेहता (51) मुंबई के मलाड इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि आरोपियों में से एक बाबूलाल भलाराम वाघेला ने राजस्थानी भाषा में बातचीत के दौरान उनसे दोस्ती की और फिर उन्हें ठगी का शिकार बनाया।

मामले को लकेर मलाड पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी वाघेला ने झूठा दावा किया कि उसे नासिक में एक मंदिर के पीछे खुदाई के दौरान लगभग 900 ग्राम सोने के गहने मिले हैं। वाघेला ने मेहता से गहने बेचने में मदद करने या उन्हें खुद खरीद लेने को कहा। इसके बाद पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए, आरोपी ने उसे कुछ गहने दिखाए और सैंपल के तौर पर कुछ 'सोने' के मोती भी दिए।

अधिकारी ने बताया कि मोती सोने के लग रहे थे, जिसके बाद पीड़ित ने कथित तौर पर 25 लाख रुपये नकद देकर आरोपी से गहने खरीद लिए। हालांकि, जब उन्होंने गहनों की जांच कराई तो वे नकली निकले। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के आधार पर, पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार से 5 आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बाबूलाल भलाराम वाघेला (55), कोकुबाई बाबूलाल वाघेला (50), मंगलाराम मनाराम वाघरी (34), केसराराम भगताराम वाघरी और भवरलाल बाबूलाल वाघरी के नाम से हुई है।

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबूलाल वाघेला आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके घर से 15.45 लाख नकद बरामद किए हैं। इस मामले में एक और आरोपी की तलाश जारी है।

Tags

Next Story