मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम की इमारत में लगी भीषण आग ,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां

X
By - vijay |29 April 2025 12:06 PM IST
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को सुबह-सुबह एक शोरूम में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार तड़के उपनगरीय बांद्रा इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम वाली इमारत में भीषण आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। दो दिनों में महानगर में तड़के लगी यह दूसरी बड़ी आग है। इससे पहले रविवार को बलार्ड एस्टेट इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय वाली इमारत में भीषण आग लग गई थी।
मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 4:10 बजे बांद्रा पश्चिम इलाके में लिंकिंग रोड पर स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर मिली। एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि आग इमारत के बेसमेंट तक ही सीमित थी। मौके पर 12 दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
Tags
Next Story
