दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में सुबह अचानक लगी आग,मौके पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियों

X
By - vijay |15 May 2025 12:13 PM IST
दिल्ली के पीतमपुरा स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में गुरुवार यानि आज सुबह आग लग गई। आग लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल पर लगी। घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल कर्मी चार गाड़ियों की मदद से इमारत में कुलिंग का काम कर रहे हैं।
दमकल विभाग के अनुसार, सुबह 8.55 बजे कॉलेज में आग लगने की जानकारी मिली थी। आस पास के फायर स्टेशनों ने तुरंत गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग तीसरी मंजिल स्थित लाइब्रेरी में लगी थी। पुलिस आग लगने और इससे हुए नुकसान का आकलन कर रही है।
Tags
Next Story
