मधुबनी में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट काटा, फिर आंख भी फोड़ी

मधुबनी में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट काटा, फिर आंख भी फोड़ी
X

मधुबनी । बिहार के मधुथानी के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में युवक की हुई निर्मम हत्या, खेत से शव बरामद हुआ है। युवक के प्राइवेट पार्ट को काटा गया है। आंख भी फोड़ी गई है। सोमवार रात की घटना है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृत युवक की पहचान फुलहर गांव के ही शनिचर मुखिया के पुत्र धनवीर मुखिया (35) के रूप में हुई है। घटनास्थल पर युवक के पैंट, बेल्ट एवं मोबाइल का बैक कवर आदि बरामद हुए हैं।

पुलिस घटना की जांच में जुट गई। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक नागालैंड में मजदूरी करता था। 10 दिन पूर्व होली मनाने के लिए घर आया था। परिजनों को आशंका है कि गांव में युवक का किसी से झगड़ा हुआ था। हो सकता है उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।

Tags

Next Story