आधार डाटा सुरक्षित, सरकार ने सेंधमारी की खबरों को किया खारिज

आधार डाटा सुरक्षित, सरकार ने सेंधमारी की खबरों को किया खारिज
X

नई दिल्ली आधार डाटा की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच केंद्र सरकार ने साफ किया है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई के केंद्रीय डाटाबेस में अब तक किसी तरह की सेंधमारी नहीं हुई है। सरकार ने लोकसभा में बताया कि आधार से जुड़ी 134 करोड़ नागरिकों की पहचान बहुस्तरीय सुरक्षा प्रणाली से सुरक्षित है और डाटा की निगरानी लगातार की जा रही है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में कहा कि आधार डाटाबेस पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूआईडीएआई के सिस्टम में किसी भी तरह की हैकिंग या अनधिकृत पहुंच की कोई घटना सामने नहीं आई है। सरकार के अनुसार, आधार प्रणाली में डाटा की सुरक्षा के लिए ‘डिफेंस-इन-डेप्थ’ जैसी मजबूत और कई स्तरों वाली सुरक्षा व्यवस्था लागू है।

उन्नत एन्क्रिप्शन तकनीक

सरकार ने बताया कि आधार डाटा को स्टोर करने और एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए उन्नत एन्क्रिप्शन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इसका मतलब है कि डाटा को इस तरह सुरक्षित किया जाता है कि बिना अनुमति कोई उसे पढ़ या इस्तेमाल नहीं कर सके। इसके अलावा, डाटा की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तकनीकी उपाय अपनाए गए हैं।

लगातार होती है मॉनिटरिंग

आधार डाटाबेस की सुरक्षा पर नेशनल क्रिटिकल इंफॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर यानी एनसीआईआईपीसी लगातार नजर रखता है। सरकार ने बताया कि यह एजेंसी हर समय सिस्टम की निगरानी करती है ताकि किसी भी खतरे को समय रहते रोका जा सके। आधार डाटाबेस को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के तहत आईएसओ प्रमाणन भी मिला हुआ है।

नियमित सॉफ्टवेयर परीक्षण

सरकार के अनुसार, आधार प्रणाली के लिए शासन, जोखिम, अनुपालन और प्रदर्शन यानी जीआरसीपी ढांचा तैयार किया गया है। इसके अनुपालन की निगरानी के लिए एक स्वतंत्र लेखापरीक्षा एजेंसी नियुक्त की गई है। यह एजेंसी यूआईडीएआई की एप्लिकेशन का लगातार साइबर सुरक्षा ऑडिट करती है। इसमें स्टैटिक एप्लिकेशन सिक्योरिटी टेस्टिंग यानी एसएएसटी और डायनेमिक एप्लिकेशन सिक्योरिटी टेस्टिंग यानी डीएएसटी जैसे परीक्षण शामिल हैं।

केंद्र सरकार ने दोहराया कि आधार प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है और नागरिकों की निजी जानकारी की रक्षा के लिए हर स्तर पर कदम उठाए गए हैं। सरकार का कहना है कि तकनीक, निगरानी और नियमित ऑडिट के जरिए आधार डाटा को सुरक्षित रखा जा रहा है और भविष्य में भी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।

Next Story