हिमाचल में हादसा:: बीच सड़क में पलटी एचआरटीसी बस, 13 यात्री घायल

X
By - vijay |16 May 2025 1:42 PM IST
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की के सरयांज में एचआरटीसी की बस पलटने से 13 यात्री घायल हो गए। बस शीलघाट से शिमला जा रही थी। इस दौरान यह सरयांज-पीपलूघाट सड़क पर पलट गई। यह बस हादसा सुबह करीब 8:00 बजे हुआ और दुर्घटना का कारण बस का प्रेशर पाइप फटना बताया जा रहा है।
चालक की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से अर्की के सिविल अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। बस रोजाना शीलघाट से शिमला के लिए करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करती है और दुर्घटना सरयांज गांव से आगे दो किलोमीटर आगे पीपलूघाट सड़क मार्ग पर हुई है।
Tags
Next Story
