सौगात-ए-मोदी योजना पर आदित्य ठाकरे ने भाजपा को घेरा

महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने सौगात ए मोदी योजना को लेकर भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का पाखंड है। इसके अलावा उन्होंने महायुति से शिवसेना उद्धव के रिश्ते खराब होने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। आदित्य ठाकरे ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर भी बयान दिया।
भाजपा के सौगात-ए-मोदी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि कोई दूसरा करे तो वह कहते हैं कि करेक्टर ढीला है और खुद करें तो सब चल जाता है। भाजपा की ये भूमिका केवल चुनाव के लिए होती है। भाजपा का हिंदुत्व सिर्फ चुनाव के लिए होता है। उन्होंने कहा कि कोई पाकिस्तान में मैच देखने जाता है, यह सही है। लेकिन हमारे देश में विपक्षी नेता जो करते हैं वह गलत है।
शिवसेना-भाजपा के रिश्ते खराब होने पर शिवसेना यूबीटी के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि गठबंधन किसने तोड़ा? केंद्र सरकार में तो हम शामिल थे, यहां भी हम शामिल होने वाले थे, लेकिन बाद में अरुण जेटली का फोन आया, हमारी पुरानी दोस्ती थी। पुराने भाजपा के जो हमारे रिश्ते थे, उसका आदर करते हुए हम वापस उस सरकार में गए।
उन्होंने कहा कि अब हम महायुति तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। लेकिन भाजपा ने गठबंधन तोड़ा था। तब भी हम हिंदू थे, आज भी हम हिंदू हैं। लेकिन गठबंधन तोड़ने का मकसद भाजपा का था। अब इस मुद्दे पर बात करने के बाद कुछ भी नहीं बदला जा सकता।
