वो कहां छिपे हैं? राहुल गांधी ने साधा उपराष्ट्रपति धनखड़ पर निशाना

वो कहां छिपे हैं? राहुल गांधी ने साधा उपराष्ट्रपति धनखड़ पर निशाना
X

नई दिल्ली कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चुप्पी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि धनखड़ के इस्तीफे के पीछे एक बड़ी कहानी छिपी है और अब वे अचानक सार्वजनिक जीवन से गायब हो गए हैं। राहुल गांधी ने पूछा कि आखिर वह कहां छिपे हुए हैं और क्यों एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे हैं।

दिल्ली के संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में विपक्ष के संयुक्त उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुधर्शन रेड्डी के सम्मान समारोह में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति अचानक गायब हो गए हैं। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, इसके पीछे बड़ी कहानी है। और अब वह ऐसी स्थिति में क्यों हैं कि कुछ बोल ही नहीं सकते और छिपना पड़ रहा है?”

इस्तीफे के पीछे कहानी छिपी है'

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जिस दिन उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया, उसी दिन केसी वेणुगोपाल ने आकर कहा कि ‘वाइस प्रेसिडेंट चले गए’। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ इस्तीफा नहीं था, बल्कि इसके पीछे कुछ ऐसा है जो सबको जानना चाहिए। कई लोग इस कहानी को जानते होंगे और कई नहीं, लेकिन सच्चाई यही है कि इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है।

'अचानक आई खामोशी पर सवाल'

कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले धनखड़ राज्यसभा में जमकर बोलते थे और तीखे तेवर दिखाते थे, लेकिन अब बिल्कुल चुप हो गए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि अचानक वही व्यक्ति जो राज्यसभा में तेज आवाज में बहस करता था, पूरी तरह से खामोश हो गया है।

सोशल मीडिया पर भी उठाया मुद्दा

कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी ने एक्स पर भी लिखा कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति कहां छिपे हुए हैं? क्यों वह ऐसी स्थिति में हैं कि एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे? सोचिए, हम किस दौर में जी रहे हैं।

अचानक इस्तीफे से उठे सवाल

गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को मानसून सत्र के पहले ही दिन अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, राजनीतिक हलकों में यह चर्चा रही कि भाजपा नेतृत्व से उनके संबंध खराब हो गए थे, और यही असल वजह हो सकती है। अब उनकी खामोशी और सार्वजनिक जीवन से दूरी ने विपक्ष को सवाल उठाने का मौका दे दिया है।

Tags

Next Story