पाकिस्तान के बाद भारत में भी भूकंप,: बांग्लादेश के ढाका में आया झटका; बंगाल में 17 सेकेंड तक धरती डोली

बांग्लादेश के ढाका में आया झटका; बंगाल में 17 सेकेंड तक धरती डोली
X


नई दिल्ली। शुक्रवार को कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 10.10 बजे आए इस झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। झटका करीब 17 सेकेंड तक महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के ढाका शहर में था।

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था। भले ही केंद्र बांग्लादेश में रहा, लेकिन इसके झटके बंगाल के कई जिलों में महसूस किए गए। कोलकाता और आसपास के लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।बांग्लादेश में भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत फैला दी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इमारतें देर तक डोलती रहीं। ढाका में एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले सदमान साकिब ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा झटका पहले कभी महसूस नहीं किया। जब फर्नीचर हिलने लगा, तो सभी लोग सीढ़ियों से उतरकर सड़क पर आ गए।इससे पहले शुक्रवार तड़के पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 135 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

Next Story