एअर इंडिया विमान का इंजन पक्षी से टकराया, बड़ा हादसा टला – यात्री सभी सुरक्षित

चेन्नई कोलंबो से चेन्नई के बीच उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के एक विमान के इंजन से मंगलवार को एक पक्षी टकरा गया और बड़ा हादसा बच गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान के चेन्नई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद दुर्घटना का पता चला और एयरलाइन को अपनी वापसी यात्रा रद्द कर दी। घटना के वक्त विमान में 158 यात्री सवार थे। सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, चेन्नई से कोलंबो जा रहे विमान एआई 273 के चालक दल ने एक संदिग्ध पक्षी के टकराने की सूचना दी थी। कोलंबो में उतरने के बाद, विमान का निरीक्षण करने वाले इंजीनियरों को कोई नुकसान नहीं मिला और विमान को परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई।
उन्होंने कहा, उसी विमान ने निर्धारित समय के अनुसार कोलंबो से चेन्नई के लिए उड़ान एआई 274 का संचालन किया। चेन्नई में उड़ान के बाद नियमित जांच के दौरान, इंजीनियरों ने इंजन के ब्लेड पर नुकसान देखा और विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी। एक बयान में कहा गया कि एयरलाइन अधिकारियों ने इस घटना के कारण विमान की वापसी यात्रा रद्द कर दी और 137 यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की, जो बाद में कोलंबो के लिए रवाना हो गया।
अहमदाबाद जा रहा इंडिगो का विमान नागपुर लौटा
मंगलवार सुबह नागपुर-अहमदाबाद इंडिगो की उड़ान यहां हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस लौट आई। एयरलाइन ने बताया कि पायलटों ने तकनीकी समस्या को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया। इंडिगो के प्रवक्ता ने शाम को एक बयान में कहा, 7 अक्टूबर 2025 को नागपुर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-7246 में एक तकनीकी समस्या पाई गई। एहतियात के तौर पर पायलटों ने विमान को वापस लौटने का फैसला किया और विमान नागपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। बयान में कहा गया है कि विमान की आवश्यक जांच की जा रही थी और यात्रियों को बाद की दूसरी उड़ानों में जगह दी गई या रद्द होने पर पूरा पैसा वापस कर दिया गया।
