अमित शाह ने कहा- एक सभ्य समाज में हिंसा और लाल आतंक का कोई स्थान नहीं -

अमित शाह ने कहा- एक सभ्य समाज में हिंसा और लाल आतंक का कोई स्थान नहीं -
X

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि एक सभ्य समाज में हिंसा और लाल आतंक का कोई स्थान नहीं है इसीलिए, सरकार ने नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया है और इसे पूरा कर के ही रहेंगे।

केन्द्रीय गृहमंत्री ने आज छत्तीसगढ़ के अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान नवा रायपुर के ग्राम बंजारी में नेशनल फॉरेंसिक साइंर्स विश्वविद्यालय और सेंट्रल फॉरेंसिक साईंस लैबोरेट्री के भवनों निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। ये दोनों राष्ट्रीय संस्थान 40 एकड़ क्षेत्र में बनाए जाएंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को आधुनिक बनाने के लिए तीन नई शुरूआत हुई है। यह पहल आने वाले दिनों में न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे मध्य भारत के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को आधार देने का काम करेंगी।

केन्द्रीय गृहमंत्री ने अगले वर्ष मार्च तक नक्सलवाद के पूरी तरह से सफाए के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों में सुरक्षा बल जिस तरह से अभियान चला रहे हैं, उससे हम अपना लक्ष्य जल्द हासिल कर लेंगे।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बहुत अच्छी आत्मसमर्पण नीति बनाई है। उन्होंने माओवादियों से अपील की, कि वे इस नीति का फायदा उठाकर हथियार डालकर नये छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहभागी बनें।

केन्द्रीय गृहमंत्री रायपुर में छत्तीसगढ़ सहित नक्सल समस्या से प्रभावित सात राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सलवाद को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा कर रहे हैं। इस बैठक में छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और ओड़िशा के पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

Tags

Next Story