जेद्दा से कालीकट जा रहे एआई एक्सप्रेस विमान की आपात लैंडिंग, केरल में करानी पड़ी फ्लाइट की सुरक्षित उतराई

कोच्चि |एक अधिकारी ने बताया कि जेद्दा से कोझिकोड जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की गुरुवार को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपत लैंडिंग कराई गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि लैंडिंग गियर और टायर फेल होने की वजह से यह आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में 160 यात्री सवार थे। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने एक बयान में कहा कि उसने जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 398 की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग में सफलतापूर्वक मदद की, जिसे लैंडिंग गियर और टायर फेल होने की तकनीकी खराबी के कारण कोच्चि डायवर्ट किया गया था।
कोचीन एयरपोर्ट ने जारी किया बयान
बयान में कहा गया कि विमान सुबह 9.07 बजे सफलतापूर्वक कोचीन एयरपोर्ट पर उतरा। इस दौरान सभी आपात सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया था। घटना में किसी यात्री या क्रू के सदस्य को कोई चोट नहीं लगी। लैंडिंग के बाद की गई जांच में पता चला कि फ्लाइट के दाएं तरफ के टायर फट गए थे। इसके बाद जल्द ही रनवे को क्लीयर कराकर उड़ान सेवाओं को सामान्य कर दिया गया।
