रूस में परीक्षण उड़ान के दौरान दो हिस्सों में बंट गया एएन 22 सैन्य विमान

नई दिल्ली। रूस के इवानोवो क्षेत्र में एक गंभीर सैन्य विमान हादसा सामने आया है। एएन 22 श्रेणी का सैन्य परिवहन विमान उड़ान के दौरान अचानक बीच हवा में टूट गया और देखते ही देखते जमीन की ओर तेजी से गिर गया। नीचे गिरते ही विमान पूरी तरह नष्ट हो गया। 9 दिसंबर को सामने आए हादसे के वीडियो में इस भयावह घटना को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार यह विमान एक परीक्षण उड़ान पर था। उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के संकेत मिलते ही कुछ ही पलों में विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह दो हिस्सों में बंट गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि विमान में मौजूद किसी भी क्रू सदस्य को बचने का मौका नहीं मिल सका। दुर्घटना में सभी क्रू सदस्यों की मौत की पुष्टि की गई है।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि विमान एक निर्जन इलाके में गिरा, जिससे किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ। मंत्रालय के मुताबिक दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। विशेषज्ञों की टीम मलबे का अध्ययन कर रही है, हालांकि फिलहाल हादसे की ठोस वजह को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
