एंटीलिया में अनंत-राधिका की शादी की रस्में शुरू

एंटीलिया में अनंत-राधिका की शादी की रस्में शुरू
X

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुट गया है और शादी के पहले की रस्में भी शुरू हो गई हैं। इस बीच बुधवार को 'मामेरू' सेरेमनी का जोरदार आयोजन किया गया है। जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स जाह्नवी कपूर, शिखर पहाड़िया, ओरी, मानुषी छिल्लर, मीजान जाफरी समेत कई सितारे नजर आए। इसके अलावा मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी भी इस फंक्शन में शामिल हुई। जिसकी फोटोज सामने आई है।



अनंत-राधिका की 'मामेरू' सेरेमनी में जान्हवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़ियां संग पहुंची थीं। जहां एक्ट्रेस ऑरेंज लहंगे में बेहद प्यारी लग रही थीं। तो वहीं शिखर पहाड़िया ब्लू शिमरी कुर्ते में हैंगसम लग रहे थे।


मामेरू सेरेमनी में मानुषी छिल्लर, ओरी और मीजान जाफरी आए नजर

इसके अलावा मामेरू सेरेमनी में ओरी भी नजर आए। वहीं जहां एक तरफ मानुषी छिल्लर गोल्डन एंड यलो साड़ी में प्यारी लग रही थीं। तो वहीं जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी भी मैरून कुर्ते में दिखा


मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी और पत्नी टीना अंबानी

वहीं अनंत-राधिका की 'मामेरू' सेरेमनी में मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ नजर आए। आपको बता दें, टीना 80 के दशक में बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं।


नानू की गोद में आदिया तो दादू की गोद में दिखें कृष्णा



इस बीच जहां नानू की गोद में आदिया नजर आए। तो वहीं कृष्णा को दादू उठाए दिखे। हलांकि, मुकेश और अजय दोनों ही बच्चों को बेहद प्यार से कैरी करते दिख रहे हैं।

Next Story