अरविंद केजरीवाल का आरोप: भाजपा ने गोवा को कानून-व्यवस्था से रहित बना दिया

पणजी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गोवा की खराब कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि भाजपा ने गोवा को एक ऐसा राज्य बना दिया है, जिसमें कानून पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
गोवा में बढ़े अपराध को लेकर एक रिपोर्ट साझा करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि हत्याएं, गोलीबारी, दिनदहाड़े लूटपाट। गोवा में क्या हो रहा है? भाजपा के राज में गोवा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पिछले कुछ दिनों में ही पहाड़ काटने का विरोध कर रहे एक गोवावासी की हत्या कर दी गई, अवैध रेत खनन को लेकर नागरिकों पर गोली चलाई गई, एक युवक को पुलिस थाने के अंदर पीटा गया, सालिगाओ में लोगों की हत्याएं की गईं। भाजपा ने गोवा को एक अराजक राज्य बना दिया है।
ये आरोप हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता रमा कंकोणकर पर सात लोगों द्वारा किए गए हमले की पृष्ठभूमि में लगाए गए हैं, ये सभी हमलावर कुख्यात अपराधी थे। राज्य में गिरोहों के बीच बढ़ते झगड़ों पर भी चिंता जताई गई है, जिसके कारण गोवा सरकार ने अपने दो जिलाधिकारियों को तीन महीने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत एहतियातन हिरासत में लेने की शक्तियों का इस्तेमाल करने के लिए अधिकृत किया है।
