CM रेखा गुप्ता पर हमला: आरोपी और चाकू सिविल लाइन से बरामद

CM रेखा गुप्ता पर हमला: आरोपी और चाकू सिविल लाइन से बरामद
X

नई दिल्ली |दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर पिछले दिनों हमला करने वाला आरोपी जिस चाकू को लेकर आया था, उस चाकू को पुलिस ने रिकवर कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मुख्यमंत्री के घर जाने के लिए चाकू लेकर आया था, लेकिन पुलिस सिक्योरिटी देखकर उसने चाकू को सिविल लाइन इलाके में ही फेंक दिया था जिसे अब पुलिस ने बरामद कर लिया.

पुलिस ने पिछले हफ्ते ही आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ भी की जा रही है. आरोपी की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी राजेशभाई खिमजीभाई सकारिया के रूप में हुई. पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने कल रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

राजेश सकारिया से जुड़े 5 लोगों से पूछताछ

हमले को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार जांच कर रही है, और आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस की एक टीम ने पिछले शुक्रवार को गुजरात के राजकोट शहर पहुंचकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार स्थानीय निवासी राजेश सकारिया से जुड़े 5 लोगों से पूछताछ की. पुलिस को आज सोमवार को बड़ी कामयाबी तब मिली जब उसने उस चाकू को भी बरामद कर लिया जिसे हमलावर अपने साथ लेकर आ रहा था.

राजकोट के कोठारिया रोड इलाके में रहने वाले राजेश को दिल्ली पुलिस ने 20 अगस्त को ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में पाया कि ऑटो रिक्शा चलाने वाला राजेश कुत्तों से बहुत प्यार करता था और दिल्ली में आवारा कुत्तों को पकड़कर सेल्टर में रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से परेशान था.

ऑटो रिक्शा ड्राइवर को दिया नोटिस

पुलिस उपायुक्त (राजकोट जोन-2) जगदीश बांगरवा ने बताया, “दिल्ली आने के दौरान राजेश अपने शहर के पांच लोगों के संपर्क में था. दिल्ली पुलिस की टीम ने राजकोट में 5 लोगों से पूछताछ की. इसमें एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर भी शामिल है, जिसने राजेश को गूगल-पे के जरिए 2 हजार रुपये भेजे थे. टीम उनसे पूछताछ के बाद रवाना हो गई.” पुलिस ने पैसा भेजने वाले ऑटोरिक्शा ड्राइवर को नोटिस दिया है कि पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर आने को तैयार रहे.

Tags

Next Story