टीरा स्टोर्स पर मिलेंगे कोरियाई टीर-टीर ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट

टीरा स्टोर्स पर मिलेंगे कोरियाई टीर-टीर ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट
X

भारत में पहली बार स्टोर्स पर उपलब्ध होगा टीर-टीर

पांच स्टोर्स से होगी शुरूआत

नई दिल्ली । ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। इंटरनेशनल कोरियाई स्किनकेयर और मेकअप ब्रांड ‘टीर-टीर’ भारत में रिलायंस रिटेल के टीरा स्टोर्स पर अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करेगा। टीर-टीर के ब्यूटी प्रोडक्ट्स पहली बार भारत में टीरा स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। ग्राहक टीर-टीर के प्रॉडक्ट्स को टीरा के एप से भी ख़रीद सकेंगे।

कोरिया का टीर-टीर अपने इनोवेटिव ब्यूटी प्रोडक्ट्स, प्रीमियम गुणवत्ता और शानदार फ़ॉर्मूलेशन के लिए जाना जाता है। दुनिया में बड़ी तादाद में लोग टीर-टीर के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को फॉलो करते हैं। खास तौर पर इसका मास्क फिट रेड कुशन फाउंडेशन काफी लोकप्रिय है।

शुरुआत में टीर-टीर ब्रांड के उत्पाद टीरा के पांच प्रमुख स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे, जिनमें जियो वर्ल्ड ड्राइव (मुंबई), डीएलएफ एवेन्यू (वसंत कुंज, दिल्ली), मॉल ऑफ़ एशिया (बेंगलुरु), इनफ़िनिटी मॉल (अंधेरी, मुंबई) और इनफ़िनिटी मॉल (मलाड, मुंबई) शामिल हैं।

टीर-टीर के पसंदीदा उत्पादों में हाइड्रेटिंग और रिफ्रेशिंग स्किनकेयर एसेंशियलमिल्क - स्किन टोनर, टीर-टीर सिरेमिक मिल्क एम्पुल और लंबे समय तक टिके रहने वाला मास्क फिट मेकअप फिक्सर शामिल है।

Tags

Next Story