एमपी में पीएम आवास योजना के पैसों की शराब पी गए हितग्राही, अब हो सकती है एफआईआर

एमपी में पीएम आवास योजना के पैसों की शराब पी गए हितग्राही, अब हो सकती है एफआईआर
X

मध्यप्रदेश के बालाघाट में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। योजना के तहत मिलने वाली राशि प्राप्त करने के बावजूद कई हितग्राहियों ने मकान निर्माण नहीं कराया और यह रकम निजी खर्चों में उड़ा दी। किसी ने इन पैसों से शराब पी ली तो कुछ लोगों ने अपने शौक पूरे करने में यह रकम खर्च कर दी।नगर पालिका प्रशासन ने ऐसे हितग्राहियों के खिलाफ सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। नपा सीएमओ बीडी कतरोलिया ने शनिवार को कोतवाली थाने में आवेदन देकर उन लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है जिन्होंने डेढ़ लाख रुपये प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण नहीं किया।नगर पालिका की जांच में सामने आया कि कुल सत्रह हितग्राही योजना की राशि लेने के बाद भी मकान नहीं बना रहे हैं। पुलिस पूछताछ में कुछ आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह रकम शराब और अन्य निजी जरूरतों में खर्च कर दी। इस मामले में अब पुलिस कार्रवाई की तैयारी चल रही है और जल्द ही संबंधित हितग्राहियों पर केस दर्ज होने की संभावना है।

Next Story