दो बाइक की टक्कर के बाद लगी आग; जिंदा जले मामा-भांजा, चोट लगने से मौसेर भाइयों की मौत

दो बाइक की टक्कर के बाद लगी आग; जिंदा जले मामा-भांजा, चोट लगने से मौसेर भाइयों की मौत
X

यूपी के महोबा स्थित बेलाताल-श्रीनगर मार्ग पर चितइयन गांव के पास तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जोरदार भिड़ंत में गाड़ियों की टंकी फटने से आग लग गई। हादसे में एक बाइक पर सवार मामा-भांजे जिंदा जल गए जबकि दूसरी बाइक पर सवार मौसेरे भाइयों की गंभीर चोटें आने से मौत हो गई। उधर, मासूम समेत दो लोग झुलस गए।

मध्यप्रदेश के छतरपुर के पीरा गांव का ललतेश अहिरवार (22) अपनी बहनों के यहां मुढ़ारी गांव आया था। मंगलवार की शाम करीब चार बजे वह अपनी बहन केसर (20), भांजे देवेंद्र (07) और राज (10) के साथ बाइक से अपने मामा की बेटी दीपिका की शादी में शामिल होने जा रहा था।

रास्ते में चितइयन गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों की टंकियां फट गईं और आग लग गई। दूसरी बाइक पर सवार थाना श्रीनगर के बरा गांव निवासी चंद्रभान राही (30) व उसका मौसेरा भाई सुनील राही (25) उछलकर दूर जा गिरे। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई, जबकि पहली बाइक पर सवार चारों लोग आग की चपेट में आ गए। इससे ललतेश और उसके भांजे राज की जलकर मौत हो गई। वहीं, बहन केसर व दूसरा भांजा देवेंद्र बुरी तरह झुलस गए।

Next Story