बिहार में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परिवाद-पत्र दाखिल, दिया था विवादित बयान

पटना में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परिवाद-पत्र दाखिल हुआ है। इस संबंध में अधिवक्ता बबलू कुमार कटयाल ने बताया कि 9 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश और बिहार को लेकर एक विवादित बयान दिया। इसको लेकर पटना सिविल कोर्ट में परिवाद- पत्र दाखिल किया गया है।
dअब तक 11 मुकदमे दर्ज
इस संबंध में अधिवक्ता बबलू कुमार ने बताया कि बीते 9 जनवरी को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार और यूपी के लोगों को फर्जी वोटर बताते हुए विवादित बयान दिया था। इसी विरोध में सोमवार को पटना के सिविल कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया गया है। यह परिवार पत्र बीएनएस की धारा 356 के तहत सिविल कोर्ट में दर्ज किया गया है। वहीं सीनियर अधिवक्ता ऋषिकेश नारायण सिंह का कहना है कि यह काफी निंदनीय बात है कि बिहार और यूपी के लोगों के ऊपर फर्जी वोटर विवादित बयान दिया गया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि सीजीएम कोर्ट ने 21 जनवरी यानी मंगलवार का समय सुनवाई के लिए तय किया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अब तक कुल 11 मुकदमा दर्ज हो चुके हैं, जिसमें अरविन्द केजरीवाल तीन बार माफ़ी भी मांग चुके हैं।