ट्रक बेकाबू, कई वाहनों को टक्कर मार स्कॉर्पियो पर पलटा; 6 लोगों की मौत

ट्रक  बेकाबू, कई वाहनों  को टक्कर मार स्कॉर्पियो पर पलटा; 6 लोगों की मौत
X

भागलपुर। जिले के आमापुर गांव के समीप एनएच 80 पर देर रात बेकाबू हुए ट्रक ने तीन बारात सवार स्कॉर्पियो पर पलट गया। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में दो स्कार्पियो को आंशिक क्षति हुई है,

जानकारी के अनुसार ट्रक के नीचे दबे स्कार्पियो में नौ सवारी सवार थे। स्थानीय ग्रामीण और राहत कर्मियों द्वारा घायलों ब मृतक को बाहर निकाला। इस क्षतिग्रस्त स्कार्पियो में सवार दस वर्षीय बालक सहित छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना में तीन गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया।

Next Story