ग्रामीणों ने विधायक खंडेलवाल से मिलकर बताई समस्या

ग्रामीणों ने विधायक खंडेलवाल से मिलकर बताई समस्या
X

मांडलगढ़ कस्बे ग्राम पंचायत गेणोली बिहारीपुरा में एक कमरे स्कूल में कमरे में 1 से 5 तक का विद्यार्थी की संख्या अधिक होने हैं चार दीवारे नहीं होने के कारण ग्रामीणों होंडा निवास पर आज शनिवार को सुबह मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बताया है कि जल्दी ही समस्याएं का निस्तारण होगा इस दौरान युवा नेता मुकेश धाकड़, रामलाल धाकड़, कमलेश गुर्जर ,कालूलाल धाकड़ ,राधेश्याम धाकड़ श्याम धाकड़ ,मोतीलाल गुर्जर प्रभुलाल धाकड़ , उदयलाल धाकड़ मोहन लाल धाकड़ सांवरिया ,जगदीश चन्द्र सहित मौजूद थे ।

Next Story