बिरला ने मुझे चुप कराया', स्पीकर पर भड़के गांधी; कहा- संसद में मुझे बोलने नहीं दिया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर संसद में बोलने का मौका न देने का आरोप लगाया। लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने आरोप लगाया कि कार्यवाही 'अलोकतांत्रिक तरीके' से चल रही है और दावा किया कि प्रमुख मुद्दों को उठाने के उनके बार-बार अनुरोधों को नजरअंदाज किया गया।
मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है... मैंने उनसे (अध्यक्ष से) अनुरोध किया कि मुझे बोलने दें, लेकिन वे चले गए और मुझे बोलने नहीं दिया। सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है,' गांधी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा।
संसद के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए गांधी ने खुलासा किया कि उन्होंने आगामी महाकुंभ मेले और बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे पर बोलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें बार-बार रोका गया। उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ नहीं किया, मैं चुपचाप बैठा रहा। फिर भी, जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने से रोका जाता है। यहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है।'
ओम बिरला ने राहुल गांधी से नियमों का पालन करने को कहा
उनकी यह टिप्पणी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा उनसे प्रक्रिया के नियमों का पालन करने के लिए कहे जाने के बाद आई है, जिनका सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए पालन करने की अपेक्षा की जाती है।
