बीजेपी उम्मीदवार सोनिया गांधी की पंचायत चुनाव में हार, नाम का दांव नहीं चला

बीजेपी उम्मीदवार सोनिया गांधी  की पंचायत चुनाव में  हार, नाम का दांव नहीं चला
X


केरल में पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आते ही सियासी तस्वीर साफ हो गई है। इन चुनावों में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ता नजर आया, जबकि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को बड़ा झटका लगा है। तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने सीपीएम के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी मौजूदगी भी दर्ज कराई।

इन चुनावों में बीजेपी की एक रणनीति खास चर्चा में रही। पार्टी ने मुन्नार के नल्लाथन्नी वार्ड से सोनिया गांधी नाम की महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा था। पार्टी को उम्मीद थी कि उम्मीदवार के नाम का चुनावी फायदा मिलेगा और मतदाताओं पर इसका असर पड़ेगा, लेकिन नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आए।

नल्लाथन्नी वार्ड से चुनाव लड़ रहीं सोनिया गांधी को सीपीआईएम उम्मीदवार वलारमती ने हरा दिया। यह सोनिया गांधी का पहला चुनावी अनुभव था, लेकिन उन्हें शुरुआती मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा। नतीजों के बाद साफ हो गया कि स्थानीय मुद्दे और उम्मीदवार की जमीनी पकड़, नाम की पहचान से ज्यादा असरदार साबित हुई।

चुनाव परिणामों के साथ ही केरल की राजनीति में यूडीएफ की मजबूती और एलडीएफ की कमजोर स्थिति एक बार फिर सामने आ गई है, जबकि बीजेपी को सीमित इलाकों में सफलता तो मिली, लेकिन यह प्रयोग व्यापक असर नहीं दिखा सका।

Next Story