भाजपा नेता संगीत सोम को बम धमकी, सुरक्षा बढ़ाने के साथ पुलिस जांच तेज

मेरठ । भाजपा के वरिष्ठ नेता संगीत सोम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी संगीत सोम के सरकारी मोबाइल नंबर पर एक संदेश के जरिए दी गई है। यह धमकी भरा मैसेज बंगला भाषा में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 8 बजे संगीत सोम के मोबाइल पर यह संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मैसेज में न सिर्फ संगीत सोम को, बल्कि भारतीय न्यूज चैनल को भी उड़ाने की बात भी लिखी गई है। ये दोनों धमकी एक ही नंबर से भेजी गई हैं। धमकी मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए संगीत सोम ने शिकायत दर्ज कराई। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को उस नंबर की डिटेल भेजी, जिससे उन्हें धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले नंबर की तकनीकी जांच (ट्रेसिंग) की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले संगीत सोम ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहा। दरअसल, शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा गया था। हालांकि, बाद में बीसीसीआई के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए चुनी गई अपनी टीम से रिलीज कर दिया है।
बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदे जाने के बाद भाजपा नेता ने शाहरुख खान को लेकर विवादित बयान दिया था। संगीत सोम के बयान को लेकर देश के कई हिस्सों में समर्थन तो कई हिस्सों में विरोध देखने को मिला। दरअसल, बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदे जाने के बाद संगीत सोम ने शाहरुख खान को गद्दार बताया था।
