बहराइच में बड़ा हादसा:: कौड़ियाला नदी में सवारियों से भरी नाव पलटी, 25 लोग थे सवार – चार को बचाया गया, कई लापता

बहराइच, उत्तर प्रदेश – बुधवार शाम जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के भरथापुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कौड़ियाला नदी में सवारियों से भरी एक नाव अचानक तेज बहाव में पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव में करीब **25 लोग सवार** थे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से **चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया**, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार**, हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीण नाव से नदी पार कर अपने घर लौट रहे थे। नदी की **बीच धारा में नाव तेज बहाव में डगमगाने लगी** और कुछ ही क्षणों में पलट गई। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने **चीख-पुकार सुनते ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया** और तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दी।
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुटा है।** गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है और **लापता लोगों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए नदी के किनारों पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है।
