कैंडिडेट के समर्थकों ने अधिकारी की स्कॉर्पियो में लगाई आग

By - राजकुमार माली |14 Nov 2025 10:38 PM IST
कैमूर जिले में चुनावी माहौल के बीच तनाव भड़क गया जब एक कैंडिडेट के समर्थकों ने अधिकारी की स्कॉर्पियो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। घटना मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का कारण बनी।
जानकारी के अनुसार, किसी प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर समर्थक नाराज थे। विवाद बढ़ा तो भीड़ ने अचानक स्कॉर्पियो को घेर लिया और देखते ही देखते गाड़ी को आग लगा दी। आग की लपटें उठते ही अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाने शुरू कर दिए हैं।प्रशासन ने घटना को गंभीर मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारियों ने साफ किया कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Next Story
